Thursday, March 2, 2017

समय का सदुपयोग

समय बहुत मूल्यवान है । जो समय एक बार बीत जाता है, दुबारा वापस नही आता । जिसने समय का महत्त्व समझ लिया , सफलता उसका कदम चूमती है । दुनिया मे जितने भी महान व्यक्ति हुए है उन्होने समय की पाबंदी को समझा है । समय पर कार्य पूर्ण करने वाले लोग जीवन मे सुख भोगते है । जो समय नष्ट करता है , समय उसे नष्ट कर देता है । एक कहावत है,- ' समय तथा सागर की लहरें करती नही प्रतिक्षा ' अर्थात समय किसी की प्रतीक्षा नहीं करता । टिक - टिक करती घडी तथा बहती हुई नदी हमें यह शिक्षा देती है कि हमें समय के साथ आगे  बढना चाहिए । समय का सदुपयोग ही सफलता की सच्ची कुंजी है ।