Tuesday, August 15, 2017

अपने क्षेत्र में बार-बार विजली की भयंकर समस्या उत्पन्न होने की शिकायत करते हुए विद्युत बोर्ड के अधिकारी को पत्र ।

सेवा में
विद्युत बोर्ड  अधिकारी
के ख ग नगर

विषय - विजली आपूर्ति  की समस्या निवारण हेतु

महोदय,
निवेदन है कि मैं क ख ग  नगर  का  निवासी हूँ  । हमारे  नगर में  आये दिन विद्युत आपूर्ति  बाधित  होती रहती है । कोई भी  दिन  ऐसा नहीं  होता  कि विजली  चार  से पाँच  बार  न जाती हो । कभी कभी  तो  कई  घंटे  इंतजार करना  पडता है । भीषण गर्मी  से  बच्चों  एवं  बूढों का बुरा हाल है । विद्युत  बोर्ड  में  फोन  करने पर  कोई  सही जबाब नहीं  मिलता  ।
         अतः  महोदय  से निवेदन है कि हमारे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की  समस्या के कारण  का पता कर उचित कार्यवाही  करने का  कष्ट करें । हमारी  समस्याओं को  ध्यान में रखते हुए  उन्हें  दूर करने का प्रयास  करें,  जिससे  हमारे  क्षेत्र में निर्बाध रूप से  विद्युत आपूर्ति उपलब्ध  हो सके  ।
सधन्यवाद
भवदीय
अ ब स
दिनांक  - 14 अगस्त ,2017

अधिकार और कर्तव्य

अधिकार और कर्तव्य दोनों  एक ही  सिक्के के दो पहलू हैं । अधिकार  लोगों के  जीवन की  सुरक्षा  निश्चित  करता है । किसी भी  देश की  सरकार  या वहाँ के लोगों को  अपने देश के  नागरिकों के  अधिकारों की रक्षा  करने के लिए सदैव तत्पर  रहना चाहिए । विश्व में  मानवाधिकार आयोग  एक  संस्था है जो लोगों के  अधिकारों की  सुरक्षा  सुनिश्चित  करती है । जिसके द्वारा विश्व  में  कहीं भी लोगों के साथ  हो रहे अन्याय व अत्याचार के खिलाफ  आवाज उठाई जाती है ।हम अपने  अधिकारों  को पाने के हकदार हैं  ,परन्तु  अपने  कर्तव्यों का पालन करना  भी  हमें  अपना  धर्म  समझना  चाहिए । हमें  सदैव  यह ध्यान रखना चाहिए कि हम अपने अधिकार के लिए किसी  दूसरे के अधिकार में  बाधा  न डालें । अगर  ऐसा होता है  तो  ही सब के अधिकारों की रक्षा  हो सकेगी । सभी लोग अपने  अधिकार प्राप्त  करना चाहते हैं  और  कर्तव्य  का पालन करने  से दूर  भागेंगे  तो यह  सर्वदा  असंभव होगा ।अतः  अधिकार के साथ कर्तव्य  पालन  अत्यंत आवश्यक  व महत्वपूर्ण है  ।