Friday, February 2, 2018

संयुक्त परिवार

संयुक्त परिवार अर्थात वह परिवार जिसमें दादा दादी माता पिता  चाचा चाची  भाई-बहन आदि सभी मिल जुलकर साथ साथ रहते हैं । आज के संवेदनशील संसार मे संयुक्त परिवार बहुत कम मिलता है । जबकि  यह आधुनिक समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है ।संयुक्त परिवार मे बच्चे एक दूसरे के साथ मिल जुलकर  साथ साथ रहना  एक दूसरे के सुख-दुख को समझना, एक दूसरे के साथ ज्ञानार्जन करना सीखते हैं ।जहाँ परिवार के लोग ही साथ साथ नही रह सकते, वहाँ वसुधैव कुटुम्बकम के बारे मे सोचना कोरी कल्पना होगी । अतः संयुक्त परिवार वसुधैव कुटुम्बकम की पहली पाठशाला है । संयुक्त परिवार मे बच्चे संस्कारों के   साथ साथ  अपने बड़े  बुजुर्गो की सेवा कर आशीर्वाद  प्राप्त करना आदि गुण भी सीखते हैं। इस प्रकार वे अपने परिवार  मे रिश्ते की अहमियत को भी समझते हैं ।