Tuesday, August 15, 2017

अपने क्षेत्र में बार-बार विजली की भयंकर समस्या उत्पन्न होने की शिकायत करते हुए विद्युत बोर्ड के अधिकारी को पत्र ।

सेवा में
विद्युत बोर्ड  अधिकारी
के ख ग नगर

विषय - विजली आपूर्ति  की समस्या निवारण हेतु

महोदय,
निवेदन है कि मैं क ख ग  नगर  का  निवासी हूँ  । हमारे  नगर में  आये दिन विद्युत आपूर्ति  बाधित  होती रहती है । कोई भी  दिन  ऐसा नहीं  होता  कि विजली  चार  से पाँच  बार  न जाती हो । कभी कभी  तो  कई  घंटे  इंतजार करना  पडता है । भीषण गर्मी  से  बच्चों  एवं  बूढों का बुरा हाल है । विद्युत  बोर्ड  में  फोन  करने पर  कोई  सही जबाब नहीं  मिलता  ।
         अतः  महोदय  से निवेदन है कि हमारे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की  समस्या के कारण  का पता कर उचित कार्यवाही  करने का  कष्ट करें । हमारी  समस्याओं को  ध्यान में रखते हुए  उन्हें  दूर करने का प्रयास  करें,  जिससे  हमारे  क्षेत्र में निर्बाध रूप से  विद्युत आपूर्ति उपलब्ध  हो सके  ।
सधन्यवाद
भवदीय
अ ब स
दिनांक  - 14 अगस्त ,2017

No comments:

Post a Comment