योग का मानव जीवन में बहुत महत्व है ।योग के द्वारा हमारा शरीर ही नहीं अपितु मन भी स्वस्थ रहता है । योग साँस का नियमन है । योग द्वारा मनुष्य साॅसों पर नियंत्रण कर के दीर्घायुत्व प्राप्त कर सकता है । योग के अभ्यास से बुद्धि प्रखर होती है । शरीर बलिष्ठ होती है । आज भाग- दौड की दुनिया में तन तथा मन दोनों का स्वस्थ रहना आवश्यक है । योग के द्वारा उच्च रक्तचाप , मधुमेह और डिप्रेशन जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है । लोगों को बचपन से ही योगाभ्यास करने की आदत डालनी चाहिए ।योग के अभ्यास से शारीरिक शक्ति बढती है ,खून साफ होता है । पाचन क्रिया सही रहती है । योगाभ्यास द्वारा स्मरण , चिंतन ,तर्क तथा अध्ययन क्षमता बढती है ।
भारत दुनिया में योग गुरु माना जाता है ।भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मनाया जाने लगा है ।
Sunday, August 23, 2015
योग का महत्व
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment