भारत एक सारसारभौम प्रजातंत्र है। यहाँ विभिन्न संस्कृति व धर्मों के लोग मिल -जलकर रहते हैं । इसलिए यह देश विश्व में सबसे अलग पहचान रखता है । अलग - अलग संस्कृति और भाषाएँ होते हुए भी सभी लोग एक सूत्र में बंधे हुए हैं तथा अपने देश की अखंडता और एकता को अक्षुण्ण रखने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं ।यहाँ पर अनेक धर्मों को मानने वाले लोग रहते हैं जिनके बीच कभी - कभी मतभेद उत्पन्न होता रहता है । भिन्न भिन्न विचारों और विभिन्न आस्थाओं के कारण आपसी प्रेम और एकता में बाधाएँ भी आती हैं परंतु बौद्धिक, बैचारिक व भावनात्मक एकता से ओतप्रोत कुछ समझदार और संवेदनशील लोग सभी मतभेद दूर कर, सबको मिलकर रहने की प्रेरणा देते हैं जिसकी पुष्टि देश का संविधान भी करता है ।
No comments:
Post a Comment