Monday, May 16, 2016

संवाद - सैनिक तथा अफसर के बीच

सैनिक  -श्रीमान जी, मेरी माँ  की  तबियत  खराब है । मुझे  उसके  पास  जाना है  ।इसलिए  मुझे  कुछ दिनों  का  अवकाश  चाहिए  ।
अफसर - इस  समय  अवकाश  नहीं  मिल  सकता  । हमारे  बटालियन में  कई सैनिक  पहले ही  अवकाश पर  है ।
सैनिक  - परन्तु  , सर ! माँ  के प्रति  मेरा  भी कुछ  कर्तव्य है  ।
अफसर - इस  माॅ के के प्रति  तुम्हारा  कर्तव्य  नहीं है  ।
सैनिक - ऐसा  क्यों  कहते हैं  सर , इस  माँ के लिए तो मेरा सिर  भी  हाजिर है  ।
अफसर - ठीक है  , आज  ही अन्य लोगों को  उपस्थित  होने की  सूचना  भेजी  जाएगी  ।किसी के  आते ही  तुम  माँ के पास  चले जाना ।
सैनिक -  यस सर ।धन्यवाद  ।

No comments:

Post a Comment