Friday, June 10, 2016

मेरा प्रिय नेता

हमारे देश में  अनेक  नेता  हैं । मै सब का सम्मान  करता हूँ  । महात्मा गांधी  , जवाहर लाल नेहरू  , लालबहादुर  शास्त्री , इंदिरा गांधी  ,अटल बिहारी वाजपेयी  ,नरेंद्र मोदी  इत्यादि  हमारे  नेता  है । इनमें से नरेंद्र मोदी  मेरे  सबसे प्रिय नेता  हैं।  वह हमारे देश के  वर्तमान  प्रधानमंत्री  हैं । वह भ्रष्टाचार के  घोर विरोधी  हैं ।  उन्होंने  देश के  विकास के लिए  अनेक  साहसिक कदम उठाए  । उन्होंने  आतंकवाद  का खुलकर विरोध किया है ।  उन्होंने  विश्व  को बताया कि  आतंकवाद  की न कोई  जाति है  और  न ही कोई  धर्म  । आतंकवाद से निपटने के लिए  दुनिया के  सभी  देशों को एक साथ  मिलकर काम करना होगा  । वह एक  कर्मठ  नेता  हैं । उन्होंने  दुनिया के सामने  योग की उपयोगिता  तथा  लाभ के  महत्व को  बताया  ।  युनाइटेड नेशन  ने उनकी  पहल पर ही  21 जून  को   विश्व  योग  दिवस  के  रूप में  मनाने की  घोषणा की  । वह देश के विकास के लिए कटिबद्ध  हैं । उन्होंने देश की  सुरक्षा के लिए अनेक कदम उठाए  ।  उन्होंने  देश की शाख को  विश्व  में बढाया है । वह विकास  पुरुष के  रूप में  जाने  जाते हैं  ।

No comments:

Post a Comment