परीक्षा भवन
क ख ग विद्यालय
च छ ज नगर
दिनांक - 7 जून 2016
सेवा में
संपादक
नवभारत टाइम्स
शिवाजी मार्ग
नई दिल्ली -110003
विषय - ग्लोबल वार्मिंग के बढते खतरे पर ध्यान आकर्षण हेतु ।
महोदय
आप के प्रसिद्ध समाचार पत्र के माध्यम से मै पर्यावरण मंत्रालय का ध्यान आकर्षित कराना चाहता हूँ तमाम कोशिशों के बावजूद ग्लोबल वार्मिंग का खतरा कम नहीं हो रहा है । सरकार विज्ञापनों के जरिये , वृक्षारोपण द्वारा तथा अन्य कई प्रकार से लोगों का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास कर रही है । लगातार बढते शहरीकरण तथा जनसंख्या बृद्धि के कारण सारे प्रयास असफल हो रहे हैं ।
आप के प्रसिद्ध समाचार पत्र के माध्यम से मैं भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोगों को आगाह कराना चाहता हूँ कि ग्लोबल वार्मिंग एक भयंकर राक्षस है जो एक न एक दिन दुनिया को निगल जाएगा । समय रहते यदि चेता नहीं जाएगा तो इसके भयंकर परिणाम होंगे ।बिना समय की बारिश , बर्फबारी , तापमान में परिवर्तन ग्लोबल वार्मिंग के ही परिणाम हैं ।
अतः महोदय आप से आग्रह है कि आप अपने लेख के माध्यम से ग्लोबल वार्मिंग के बढते खतरे से लोगों को आगाह करते हुए विश्व संरक्षण में सहयोग करने की कृपा करें ।
भवदीय
क्ष त्र ज्ञ
Thank you sir for your help 🙏
ReplyDelete