Thursday, June 23, 2016

भारतीय किसान (अनुच्छेद )

भारतीय  किसान  त्याग  और  तपस्या की  की  मूर्ति  होता है  । वह अपने  सुख  का  त्याग कर  गर्मी,  सर्दी, तथा बरषा  की  परवाह किए बिना ही  पूरे  दिन खेतों में काम करता है । वह हमारे लिए  अन्न  पैदा  करता है । किसान का जीवन  सदैव  अभाव  से ग्रसित  रहता है । उसे  पहनने के लिए  पर्याप्त  वस्त्र  नहीं  मिलता है । सबसे  बडी  बिडंबना  तो यह है कि जो  किसान  दूसरे के लिए  अन्न  पैदा  करता है , कभी - कभी  उसे  ही भूखा  रहना  पडता है । वह रूखी  - सूखी खाकर  अपना जीवन यापन  करता है । उसके  घर  भी  घास - फूस के  बने  बदहाल  होते हैं । किसानों की  स्थिति में सुधार लाने की बडी  आवश्यकता है ।भारत  सरकार ने इसके लिए  अनेक कदम उठाए हैं । किसानों की  सादगी का लाभ  नौकरशाह  उठाते हैं । सरकार के  द्वारा  दी गई  सहायता  का आधे से अधिक  हिस्सा  सरकारी  बाबुओं  की जेब में  जाता है । मौजूदा  सरकार ने इसे  गंभीरता से लेते हुए  लोगों के  खाते  जन - धन योजना के तहत  खुलवाए  हैं ।

No comments:

Post a Comment